YouTube Account Kaise Banaye - यूट्यूब पर अकाउंट कैसे बनाये :- Youtube Par Account Kaise Khole ? YouTube Channel Kaise Banaye?
नमस्कार ,दोस्तों यदि आप भी YouTube पर Account बनना चाहते है, तो यह मुमकिन नहीं है, आप YouTube पर Account नहीं बना सकते। अब आप सोच रहे होंगे की हम आपको ऐसा क्यों बता रहे है। क्योकि आपका पहले से ही Youtube पर Account है लेकिन आपको बस उसे Opne करना है। आपको आज हम अपनी इस पोस्ट में यही बतायंगे की Youtube पर आप अपना Account कैसे Open करे।
" How To Make YouTube Account Or Channel "
दोस्तों, YouTube पर आपको पैसे कमाने है तो आपको पहले पूरी तरह YouTube को जान लेना चाहिए, की यूट्यूब कैसे काम करता है, और कब पैसे देता है ? कैसे पैसे देता है ? क्या हर कोई यूट्यूब से पैसे कमा सकता है ? और भी ऐसे यदि आपके मन में सवाल है या फिर अभी तक आप यूट्यूब नियमो को नहीं जानते तो यूट्यूब की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कर के आप पहले यूट्यूब नियमो और उस पर पैसे कैसे कमाये के बारे में अवश्य पढ़े फिर आपने यूट्यूब अकॉउंट बनाये।
यह भी पढ़े YouTube Se Paise Kaise Kmaye ?
यूट्यूब पर अकाउंट कैसे खोले :-
यदि आपको पहले से ही यूट्यूब नियमो का पता है और आपको यह भी पता है की यूट्यूब पैसे कब और कैसे देता है तो अब आप आसानी से यूट्यूब आकउंट खोल सकते है एवं उस पर कार्य कर सकते है। यूट्यूब पर अकॉउंट खोलने या बनाने के लिए नीचे दिए गए पॉइंटो को ध्यान से फॉलो करे।
जानिए यूट्यूब पर चैनल कैसे खोले ?
पहला चरण :- यूट्यूब पर अकाउंट खोलने या बनाने के लिए आपका Google Account होना अति आवश्यक है यदि आपके पास गूगल अकॉउंट नहीं है तो यहाँ क्लीक कर आप पहले आपने गूगल अकाउंट बनाले।
यह भी पढ़े Google Account Kaise Banaye ?
दूसरा चरण :- यदि आपके पास पहले से ही गूगल अकाउंट मौजूद है, तो आपको कुछ नहीं करना डायरेक्ट जाकर यूट्यूब के लॉगिन वाले पेज पर अपना गूगल अकाउंट की ID और पासवर्ड डाले। उसके बाद आपके नाम जो आपका गूगल अकाउंट में दिया था एक चैनल आपको ऑलरेडी बना हुआ दिखाई देगा।
तीसरा चरण :- यदि आप अपने नाम वाले चैनल पर कार्य नहीं करना चाहते और किसी अलग नाम से अपना चैनल खोलना चाहते है तो आपको आपने चैनल के Youtube Studio में जाना होगा।
चौथा चरण :- Youtube Studio में आपको लेफ्ट साइड सेटिंग का ऑप्शन होगा। उस पर क्लिक करे।
पांचवा चरण :- आपके सामने एक इंटेर फेस खुलेगा जिसमे आपको Channel का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करे।
छटवा चरण :- Channel पर क्लीक करने के बाद नीचे की और आपको Manage Youtube Account का ऑप्शन शो होगा जिस पर क्लिक करे।
सातवा चरण :- अब आपके सामने आपके चैनल Account का इंटेर फेस होगा जिसमे तोड़े ही नीचे जाने पर Your Youtube Account लिखा होगा उसके सामने आपके Channel का Name होगा ठीक उसी के नीचे आपको तीन ऑप्शन शो होंगे जिसमे से बीच मे Add Or Manage Your Channel का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे।
अठवा चरण :- इसके बाद आपको एक Brand Account Add करने के लिए ऑप्शन शो होगा उस पर क्लिक करे।
नवम चरण : - फिर आपने जो भी आपने Youtube Channel का नाम रखना चाहते है वह नाम डाले। और कन्फर्म कर ले।
दशवा चरण : - अब आपका अकॉउंट आपके सामने तैयार है आप उस पर काम कर सकते है।
दोस्तों, यदि आपके सामने और भी किसी प्रकार की समस्या यूट्यूब को लेकर सामने आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है। Voobal Team आपको जल्द ही आप से सम्पर्क करेगी। धन्यवाद।


0 टिप्पणियाँ