Youtube Se Paise Kaise Kamaye : यूट्यूब से कैसे कमाये पैसे :- यूटूएब पर कमाई कैसे करे ?
दोस्तों, आज के समय में यूट्यूब युवाओ का घर बैठ कमाने का मुख्य स्रोत बन गया है, और साथ ही साथ कोई भी युवा या युवती किसी भी आयु वर्ग में यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमा सकते है, और साथ ही अपनी काबिलियत से वह पैसे कमाते है, उदहारण के तोर पर एक टीचर अपनी शिक्षा से, एक डांसर अपने डांस से, सिंगर अपने संगीत से, कॉमेडियन अपनी कलाकारी से, और यहाँ तक की महिलाएं अपनी रसोई की कुशलता को भी यूट्यूब के माध्यम प्रदर्शित कर पैसे कमा सकती है।
यदि आप में ऐसी कोई कुशलता है तो आप जल्द ही यूट्यूब से पैसे कमा सकते है. लेकिन इस दौरान मन में आपके काफ़ी सवाल रहते है, मेने जब यूट्यूब पर अकाउंट बनाया था तब मेरे मन में भी काफ़ी सवाल और डर था किन्तु आज 4 साल होगये है और मेरे यूट्यूब पर 4 लाख से भी ज्यादा सदस्य है। दोस्तों, यूट्यूब पर यदि आप अकाउंट बना रहे है तो आपको कमाई करने के लिए मुख्यता निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना होगा।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है ?
यूट्यूब चैनल बनाते समय 3 बातो को अवश्य ध्यान में रखे:-
पहली, यह की आप यूट्यूब पर जो समग्री देने जा रहे है वह आपकी है, किसी प्रकार का कोई कॉपीराइट कंटेंट आप यूट्यूब पर नहीं डाल सकते। यदि आप इस बात का ध्यान नहीं रखते है तो आप का अकाउंट जल्द ही निलंबित कर दिया जायगा और आप कमाई नहीं कर पायंगे।
दूसरी, यह की आप यूट्यूब पर किसी व्यक्ति विशेष का निजी हनन नहीं कर सकते है, और नाही आप न्यूडिटी ( अश्लीलता ) या गली गलोच नहीं कर सकते है। यदि आप अश्लील दृश्य डालते है तो आपक का अकाउंट निलंबित कर दिया जायेगा, और यदि आप गाली गलोच करते है तो आप पर दर्शको दुवारा किसी के मध्यम से भी रिपोर्ट की जा सकती है और अधिकतम रिपोर्ट की वजह से आपका वीडियो यूट्यूब से हटा दिया जायेगा। और आप किसी निजी तोर पर किसी व्यक्ति विशष का हनन करते है तो आप पर कड़ी कारवाही की जा सकती है.
तीसरी, और अंतिम यह है की आपको नियमित रूप से यूट्यूब के नियमो का पालन करते हुई आपका कार्य करना होगा। जिसकी वजह से आप जल्द ही यूट्यूब से कमाई कर सकते हो।
यूट्यूब कब देता है पैसे :- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है :-
दोस्तों ,यदि आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब नियमो के अनुसरण करते हुए चल रहा है। और आपके चैनल पर एक हजार सदस्य जुड़ गये है और साथ ही चार हजार घंटे का समय भी पूरा होगया है अर्थात आपके चैनल पर सभी वीडियो के मिलाकर 3 लाख तक या ऊपर तक व्यूज है, तो आपका चैनल यूट्यूब से कमाई करने के लिए सक्षम होगया है अर्थात इसके बाद से आप पैसे कामना शुरू कर देंगे ।
जब आपका चैनल यूट्यूब कमाई के लिए सक्षम हो जाये तो आप उसे अपने ( गूगल एडसेंस ) खाते से जोड़ ले, इस के पश्चात यूट्यूब दुवार आपके यूट्यूब चैनल का रिव्यू किया जाएगा जिसमे एक सप्ताह से दो सप्ताह तक लग सकते है, रिवियु होने के बाद यूट्यूब यदि आपका चैनल नियमो का पालन करता है तो वह आपको मोनेटाइज कर देगा। और उसके आपकी कमाई यूट्यूब माध्यम से शुरू हो जायगी।
किसी भी प्रकार का यदि आपके मन में और भी सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है, हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।
ध्यान दे मोनेटाइज होने के बाद भी यदि आप किसी भी प्रकार से यूट्यूब नियमो का उलंघन करते है तो आपका अकॉउंट निलंबित भी हो सकता है। और आपका मॉनेटाइज़शन भी बंद किया जा सकता है। जिससे आपकी कमाई भी रुक सकती है।


0 टिप्पणियाँ