BREAKING : अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी लक्ष्मी बम 9 सितंबर को नहीं हो रही रिलीज, पोस्टपोन करने की ये है असली वजह
अक्षय कुमार अभिनीत लक्ष्मी बम कोरोना महामारी के चलते डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म पर डायरेक्ट रिलीज हो रही है । डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म लक्ष्मी बम 9 सितंबर (अक्षय का बर्थडे) को रिलीज होने वाली थी । लेकिन अब अंदरुनी सूत्रों ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है कि लक्ष्मी बम अब 9 सितंबर को रिलीज नहीं हो रही है । अब इसकी रिलीज डेट कुछ महीने आगे बढ़ा दी है । कयास लगाए जा रहे थे सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के खिलाफ़ चल रही कैंपेनिंग को देखते हुए फ़िल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है.
Laxmmi Bomb is NOT releasing on September 9
अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम 9 सितंबर को नहीं हो रही रिलीज
बॉलीवुड के खिलाफ़ फ़ैल रही इतनी नकारात्मकता से आखिर अक्षय क्यों डरेंगे ? जबकि आज के समय के वो सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेता हैं । इसलिए लक्ष्मी बम की रिलीज डेट आगे बढ़ने की ये वजह जरा भी नहीं है । बल्कि इसके पीछे कुछ टैक्निकल कारण है.
टैक्निकल कारण है :
दरअसल, “जब फ़िल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस और उनकी टीम ने फ़िल्म की फ़ाइनल एडिटिंग देखी तो उन्हें उसमें कुछ कमी लगी इसलिए उन्होंने अक्षय की मंजूरी के बाद इसके पैचवर्क सीन्स को इसी महीने स्टूडियो में ही फ़िर से शूट करने का फ़ैसला किया । यह प्री-क्लाइमेक्स सीन है जिसका शूट सिर्फ़ दो दिन का रहेगा कैरेक्टर एक्टर्स के साथ । अक्षय इस पैचवर्क शूट का हिस्सा नहीं होंगे ।” फ़िल्म से जुड़े अंदरुनी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया । इसके अलावा सूत्र ने ये भी बताया कि हॉरर-कॉमेडी होने के नाते विजुअल्स इफ़ैक्ट्स भी उम्मीद के मुताबिक कुछ ज्यादा लंबे हो गए.
फ़िल्म का ट्रेलर तैयार है :
“फ़िल्म का ट्रेलर हालांकि तैयार है । और जिन लोगों ने भी इसे देखा है वह इसकी तारीफ़ किए बगैर नहीं रहा है, खासकर अक्षय के लुक और परफ़ोर्मेंस को देखकर । लक्ष्मी बम का ट्रेलर लॉंच पहले 18 अगस्त को होने वाला था लेकिन राघव के निवेदन के बाद ट्रेलर लॉंच भी टाल दिया गया । क्योंकि राघव इसमें दो दिन का शूट और करना चाहते थे.
वैसे बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब लक्ष्मी बम को फ़िर से शूट किया जा रहा हो । मेकर्स ने नवंबर में ही फ़िल्म की शूटिंग खत्म कर ली थी लेकिन क्लाइमेक्स और प्री-क्लाइमेक्स के कुछ सीन को फ़िर से स्टूडियो में शूट किया गया इसी साल फ़रवरी में । इस बारें में सूत्र ने बताया, “यह सब फ़िल्म को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है । अक्षय के लिए हर लिहाज से यह एक स्पेशल फ़िल्म है, इसलिए वह इसमें कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं । वह चाहते हैं कि दर्शक जब इसे देखें तो पूरे मनोरंजनक के साथ.
टैग: Akshay Kumar,Disney plus hotstar,Disney+ Hotstar,Laxmmi Bomb,Lockdown,news,OTT,OTT Platform,Radhe: Your Most Wanted Bhai,Raghava Lawerence,salman khan,Sooryavanshi


0 टिप्पणियाँ