Aapna Google Main Accont Kaise Banaye , Gmail Account Kaise Banaye : जानिए जीमेल अकाउंट कैसे बनाये ?
नमस्कार, दोस्तों आपका स्वागत है हमारी एक और नई पोस्ट में, यदि आपको ईमेल/जीमेल ( Email / Gmail ) अकाउंट बनाना नहीं आता तो हम आपको सरलता पूर्वक आपको अपना Google Account बनाना सीखेंगे। आप यह सोच रहे होंगे की कही हम ईमेल लिख रहे है और कही जीमेल तो कही गूगल अकाउंट तो आपको कोई कन्फ्यूज नहीं होना है यह तीनो एक ही है।
E Mail अर्थात एलेक्ट्रोनिक मेल, G Mail का अर्थ है Google Mail जोकि दोनों नाम अलग जरूर है किन्तु एक ही है यह मेल Google Account से संचलित होती है आप गूगल अकाउंट से यूट्यूब, गूगल ड्राइव, ब्लॉग जैसे अन्य अकाउंट भी ऑपरेट कर सकते है। यदि आपका गूगल अकाउंट बनता है तो स्वतः ही आपका इन सभी में भी अकॉउंट बन जाता है केवल आपको अपनी गूगल ID से लिंक्ड करने की आवश्यकता होती है।
" Email Id Kaise Banate Hai "
जीमेल अकॉउंट कैसे बनाये :- Gmail Account Kaise Banate Hain
जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर Create Your Google Account सर्च करना होगा, आप डायरेक्ट इस पर क्लिक कर के भी उस पेज प् जा सकते है।
इसके बाद आपको अपना पहला नाम पहले बॉक्स में और आख़िर नाम जो आपका सर नाम है वह डाले।
इस के नीचे आपको अपना गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपकी User Name या यु केह दो ID बनानी होगी जिसमे आप अपना पूरा नाम और जन्म दिन भी भरना होगा।
Example : sureshsaini1996 @gmai.com ऐसा करने से आपको अपनी Gmail ID याद भी आसानी से रहेगी।
इसके बाद आपको Password लगाने होंगे और पासवर्ड भी ऐसे ही लगये जो कठिन हो परन्तु आपके लिए सरल हो और आप उसे याद रख सके।
फिर Next पर क्लिक करे।
अपने Mobile Number दे जो आपके पास मौजूद है, और आपके आलावा उसे कोई इस्तमाल नहीं करता। याद रखे की एक फ़ोन नंबर से एक मेल ID ही बन सकती है। आपके फ़ोन नंबर पर गूगल OTP आती है उससे आपका Google Account Verfication हो जाता है।
इस तरह आपका Google Account बन गया और आप इस से अब Gmail Login पेज पर जाकर अपने Google ID को डाले और आपने जो पसवर्ड डाले थे वही पासवर्ड डाले और आपकी जीमेल अकाउंट भी Opne हो जायेगा।
नोट : Gmail Account एक खाश अकाउंट होता है, जोकि एक प्रकार से आपका ID Card के रूप में कार्य करता है, इसिलिय अपनी Gmail के पासवर्ड किसी अन्य को न बताये और नहीं किसी अन्य मोबाइल या कम्प्यूटर में लॉगिन करे. यदि आप लॉगिन करते है तो काम होने के बाद पुनः Sing Out कर दे। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल या शंका है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ