जीवन की 10 प्रेरणादायक बातें Hindi Motivational Quotes Things

जीवन की 10 प्रेरणादायक बातें :- Motivational Things To Think About Work

Motivational quotes, motivational things in hindi, motivational things to say, motivational quotes for work, motivational things to think about, motivational thoughts, motivational words, motivation and inspiration, inspirational tips, motivational quotes for success, motivational speech, status for motivation

नमस्कार मित्रो , आज हम आपको जीवन की 10 ऐसी सत्य बात बतायंगे जिन्हे आपको अपने जीवन में उतरना चाहिय। यह बाते जीवन का सत्य है इस वजह से यह केवल बात ही नहीं सूत्र है जिससे आप अपने अनसुलझी  को सुलझा सकते है।  यह 10 बाते आपको अपने जीवन को मार्ग दर्शित करने के लिए अति आवश्यक है। नीचे बताई गई यह 10 जीवन के सत्य सूत्र आपको आपने समान्य जीवन को महेत्वपूर्ण बनाते है। 

जीवन सत्य :-

दोस्तों, हमारा जीवन कई सारी समस्याओ से घिरा रहता है, और हमारे अंदर कई बार इन से भाग जाने का विचार भी उत्तपन होता है।  क्योकि हम इन से परेशां हो जाते है और कभी कभी आपने आप को कोष ने लगते है।  इसलिए हमें कुछ ऐसे विचारो को आपने मन में ही नहीं बल्कि अपनी आत्मा में बसाना होगा जो हमें हर समस्या का समाधान करने में सहायक हो। जीवन सत्य की इन 10 सूत्रों से आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते है और लोगो को भी बेहतर  देख सकते है। 


जीवन के अनमोल 10 सूत्र :-

* कितना जीना है  इसका कोई महत्व नहीं है, कैसे जीना है इसका महत्व है। 

* शांति के लिए हमें दुनिया को जितने की जरुरत नहीं है, आपने मन को जितने की जरुरत है। 

* हम क्या करते  है ? क्यों पढ़ते है ? उसपर विचार बनते है। जैसे विचार बनते है वैसे ही क्रिया बनती है। जैसी क्रिया बनती है वैसे ही जीवन बनता है। 

* ज्ञानी वही है जो नरम है। 

* कुछ किये बिना कुछ मिलता नहीं, और कुछ किया हुआ निष्फल जाता नहीं। 

* साधन सुख देता है शन्ति नहीं, शांति साधना से आएगी। 

* लोभ पाप का बाप है। 

* अभिमान सद्गुणों का भक्षण करता है।

* शिक्षा ऐसी होनी चहिये जिसमे समझदारी का विकास हो , जहाँ समझदारी आती है वहाँ सहनशीलता आती है। 

* धर्म वही है जो जोड़े , जो तोड़े है वह धर्म नहीं। 


हमारी और से :- जो जाती देखता है उसे मनुष्य नहीं दिखता, जो मनुष्य में प्रेम देखता है, वही परमात्मा को जाता है।  

अर्थात  :- एक दूसरे पर आरोप परतियाआरोप लगाने या एक दूसरे से ग्रहण करने से, ना आजतक किसी का भला हुआ है ना आगे होगा। यदि भला चाहते हो तो प्रेम बाटना सीखो। प्रेम दोगे तो प्रेम पाओगे। 


दोस्तों ऐसी और भी जीवन सत्यता से जुड़े सूत्र को पढ़ते रहने के लिए हामरी वेबसाइट पर बने रही ये और हमारी वेबसाइट को फॉलो करे जिससे आपको प्रतेक दिन नए सुविचार मिलते रहेंगे।  फॉलो करने के लिए नीचे दिये गये मेल बॉक्स में आपने मेल ID डाले जिसे आपको नोटिफिकेशन प्रतेक दिन मिलती रहेगी। धयन्वाद।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ