Mirzapur Part 2 Full Episode Reviews In Hindi :
दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता ही है, की Mirzapur Season 2 की अनाउसमेंट हो गई है। Mirzapur 2 को लेकर भारतीय ऑडियंस में काफ़ी उत्सुकता देखने को मिल रही है, और हो भी क्यों ना भले Mirzapur के किरदारों और डायलॉग्स को लोग भूल नहीं सके है। Sacred Games के बाद आई Mirzapur ने अपनी छाप सभी के दिलो पर छोड़ दी है। अब देखना यह होगा की क्या Mirzapur Ka Seound Part भी उतना ही धूम मचा पाता है या नहीं।
Mirzapur 2: पांच दुश्मन और एक कालीन भइया, क्या बचा पाएंगे 'किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर' की गद्दी?
" Mirzapur Part 2 Full Episode In Hindi "
Mirzapur 2 अक्टूबर के आखिर में अमेज़न प्राइम वीडियो पर मिर्ज़ापुर 2 रिलीज़ होने वाली है। इस बार इसके मुख्य किरदार कालीन भइया के सामने एक-दो नहीं बल्कि पांच दुश्मन हैं। आइए जानते हैं किन लोगों की निगाहें किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर की गद्दी पर है।
Mirzapur 2: मिर्ज़ापुर 2 की आहट अब फैंस को सुनाई देने लगी है। 23 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर भौकाल बनने वाला है। इस भौकाल की दुनिया के बादशाह हैं कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी)। लेकिन दूसरे सीज़न में उनकी ज़िंदगी इतनी आसान नहीं होने वाली है। उनके सामने पांच ऐसे दुश्मन है, जो उन्हें 'किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर' की गद्दी से हटाना चाहते हैं। पंकज त्रिपाठी अभिनित किरदार क्या नए सीज़न में इनकी तोड़ ख़ोज पाएगा? आइए जानते हैं...
1. Munna Tripathi ( दिव्येंदु शर्मा )- कालीन भइया के लिए सबसे बड़ा ख़तरा उनका बेटा मुन्ना त्रिपाठी है। उसकी निगाह अपने पिता की कुर्सी पर है। उसे लगता है कि उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है। पहले सीज़न में वह अपने दोस्त कम्पाउंडर (अभिषेक बनर्जी) के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच चुका है। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है।
2. Bina Tripathi ( रशिका दुग्गल )- कालीन भइया ने अपने से कम उम्र की बीना त्रिपाठी से शादी की है। बीना इस शादी से खुश नहीं है। उसे बस एक बच्चे की ख्वाहिश है, जो कालीन भइया की विरासत को संभाल सके। कालीन भइया उसे यह भी नहीं दे पा रहे हैं। वहीं, उसे अपने सुसर से भी नफरत है। ख़ास उनके द्वारा किए गए अत्याचार के बाद। बीना भी कालीन भइया को गद्दी से हटाना चाहती है।
3. Guddu Pandit ( अली फज़ल ) - गूड्डू पंडित के पास कालीन भइया से बदला लेने के लिए कई वजह है। मुन्ना त्रिपाठी ने पहले सीज़न में गूड्डू के भाई और पत्नी की हत्या कर दी है। वहीं, गूड्डू को भी मारकर घायल कर दिया है। अब वह इन सबका बदला लेना चाहता है। ख़ास बात है कि शुरू से उसके दिमाग में मिर्ज़ापुर पर राज करने ख्वाहिश रही है।
4. Sharda Shukla ( अंजुम शर्मा )- कालीन भइया के चेले गूड्डू पंडित ने रति शंकर शुक्ला की हत्या कर दी। रति और कालीन की दुश्मनी लंबे समय से चली आ रही है। ऐसे में शक की सारी सुई कालानी भइया की ओर घुमती नज़र आ रही है। रति का एक बेटा है, शरद शुक्ला। वह विदेश पढ़ने गया है। दूसरे सीज़न में वह वापस आ सकता है। उसके दिल में बदले की आग जल रही होगी।
5. Ram Sharan Mhory (अमित स्याल)- एसपी राम शरण मौर्या की पोस्टिंग मिर्ज़ापुर में है। आखिरी सीन में कालीन भइया उसे मारते नज़र आ रहे हैं। हालांकि, अभी उसे मरा नहीं दिखाया गया है। दूसरे सीज़न में उसके होने की पूरी उम्मीद है। उसके पोस्टिंग का मकशद ही है, कालीन भइया को मिर्ज़ापुर से निपटा देना।
मिर्ज़ापुर सीजन 2 को डाउनलोड कैसे करे :-
दोस्तों , मिर्ज़ापुर सीजन 2 जैसा की आप सभी को पता है Amazon prime पर आयेगा। जिसका, 1 महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रूपये है, तो हमारी माने तो आप Amazon का सब्सक्रिप्शन ही ले। जहाँ आपको बेस्ट वीडियो और ऑडियो कुवेलेटी मिलेगी। यदि आप पारसी वेबसाइट की ख़ोज में है तो आपको हम वह भी बतायंगे 28 अक्टूबर को तैयार रहिये भोकाल के लिए।
नॉट :- आपका बेस्ट किरदार नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताईए और साथ है एक बेस्ट डायलॉग। धन्यवाद।


0 टिप्पणियाँ