Mirzapur season 2 release date to be Announced :-
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रशंसकों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। लंबे समय से इसके दूसरे सीजन का इंतजार हो रहा था। दो साल बाद आखिरकार 'मिर्जापुर 2' की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
Mirzapur season 2
वेब
सीरीज उत्तर भारत के मिर्जापुर के बैकग्राउंड पर बनी क्राइम ड्रामा है।
प्रशंसकों की उत्सुकता को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पिछले दो तीन
दिनों से लगातार सस्पेंस बनाए रखा। रिलीज डेट के एलान से पहले भी एक वीडियो
सामने आया जिसमें बताया गया था कि 24 अगस्त को रिलीज की तारीख का एलान
होगा।याद दिला दें कि 'मिर्जापुर' सीजन एक ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। अब इसका दूसरा सीजन 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगा। सामने आए टीजर के बैकग्राउंड में कहा जाता है कि 'दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं। जिंदा और मुर्दा। और फिर तीसरे होते हैं- घायल। हमसे सब छीन लिए और हमें जिंदा छोड़ दिए। गलती की।'
वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, विक्रांत मेस्सी, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, मनु ऋषि चड्ढा दमदार रोल में दिखे। दूसरे सीजन में विजय वर्मा, प्रियांशु पैन्युली और ईशा तलवार की भी एंट्री होगी। इस वेब सीरीज को फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी की एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
'मिर्जापुर' के निर्देशक गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई हैं। बता दें कि 'मिर्जापुर 2' की शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी थी। पहले इसके अप्रैल में रिलीज होने की खबर आई थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से पोस्ट प्रोडक्शन का काम रुका हुआ था।


0 टिप्पणियाँ