अक्षय कुमार की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली टॉप 10 मूवीज़ Highest Earning Movie Akshay Kumar

अक्षय कुमार लगातार सफल फिल्में दे रहे हैं। उनकी फिल्में सीमित बजट में बनती हैं और मुनाफा कमाती है। ये बात जरूर है कि उनकी फिल्मों के कलेक्शन दो सौ या तीन सौ करोड़ तक नहीं पहुंचते हैं। उन्हें ऐसा हीरो माना जाता है जिनकी फिल्में 120 से 140 करोड़ के बीच कलेक्शन करती है और ऐसी वे तीन से चार फिल्में प्रतिवर्ष दे देते हैं।


अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही है। देखा जाए तो बतौर हीरो अक्षय कुमार की यह सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है। 18 दिनों में इस फिल्म ने 143.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और फिलहाल यह फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई है।

वैसे अक्षय की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म '2.0' है जो कि एक डब मूवी थी। अक्षय कुमार इसमें विलेन के बतौर नजर आए थे। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 188 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अक्षय कुमार की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है:

1) 2.0 (हिंदी वर्जन) : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 188 करोड़ रुपये
2) केसरी : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 143.02 करोड़ रुपये (18 दिनों के)
3) टॉयलेट एक प्रेम कथा : 133.60 करोड़ रुपये
4) राउडी राठौर : 131 करोड़ रुपये
5) एअरलिफ्ट : 129 करोड़ रुपये
6) रूस्तम : 127.42 करोड़ रुपये
7) जॉली एलएलबी 2 : 117 करोड़ रुपये
8) हाउसफुल 2 : 114 करोड़ रुपये
9) हालिडे : 112.65 करोड़ रुपये
10) हाउसफुल 3 : 107.70 करोड़ रुपये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ