इस शुभ मुहूर्त में बांधे राखी | Rakhi Ke Din Kab Bande Rakhi

 Rakshaband Ke Din Ka Shubh Muhrat :
आप सभी यह बात जानते ही हो की श्रावण महीने के पूर्णिमा के दिन भाई – बहिन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन बनाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बार यह प्यार भरा त्यौहार 26 अगस्त 2018 रविवार के दिन मनाया जाएगा।


यह त्यौहार भारत भर में मनाया जाता है चाहे भाई अपने काम में कितना भी व्यस्त क्यों ना हो वो इस दिन अपनी बहिना के लिए समय निकाल ही लेता है। एक बहिन अपने भाई को इस लिए राखी बांधती है ताकि वह पूरी उम्र उसकी रक्षा करें। जब भी कोई बहिन पर विपदा आए तो भाई उसे अपने ऊपर ले सके। बहिन की सभी परेशानियो और तकलीफों को अपना बना ले इस लिए बहिन भाई के हाथ पर प्यार भरा धागा बांधती है जो भाई की उम्र भी लंबी करता है।

इस दिन भाई अपनी बहिन को उपहार देते है कुछ रुपए भी देते है ताकि बहिन अपने मन पसंद कोई भी वस्तु ला सकें। इसके बदले में बहिन भाई को मिठाईया भी खिलाती है।
इस वर्ष सभी बहिनों के लिए रक्षा बंधन शुभ है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष राखी बांधने का शुभ मुहूर्त पुरे 12 घंटे 15 मिनट तक रहेगा जिसके कारण बहिन आराम से अपने भाई के हाथों पर राखी बांध सकती है।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त -:
इस वर्ष रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 5 बजकर 15 मिनट तक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ