Duniya Ke Sabse Jada Kamane Wale Actor || World Highest Paid Actors

Forbes List of The World's Highest-Paid Male Actors 2018:- 

World highest paid actor,richest actor,2018 highest paid actors,sabse jada kamane wale actor,sabse jada paise kamane wale abineta,sabse jada konsa abhineta paise kamata hai,bharat ka sabse jada paise kamae wala abhineta,highest paid actor list,2018 highest paid actors list, 

 

 
"World Highest Paid Actors 2018"
दोस्तों आखिर कौन है दुनिया का सबसे ज्यादा कमाने वाला एक्टर, आपको निचे पूरी लिस्ट दी हुये है जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के भी एक्टर शामिल है दोस्तों यह लिस्ट हाल ही में जारी की गई है पिछले साल की लिस्ट में से कई दिग्ज एक्टर का नाम इस साल की लिस्ट में नहीं आया है.
इस साल की लिस्ट के मुताबित भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर जो है वो पिछले साल इस लिस्ट में नम्बर 10 की पोजिशन पर थे. लेकिन इस साल की लिस्ट में नम्बर 7 पर मौजूद है और नंबर 7 पर जो एक्टर मौजूद थे उनका नाम है शाहरुख़ खान जिनका इस साल लिस्ट में नाम नहीं आया. 
और वही सलमान खान पिछले साल की लिस्ट में नंबर 8 पर मौजूद थे और वही इस साल नंबर 10 की पोजिशन पर है, लेकिन पिछले साल भी सामान खान भारत के दूसरे सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेता थे और इस साल भी दूसरे नंबर पर ही है|

चौंका देने वाली बात यह है की जो अक्षय कुमार जो इस लिस्ट में नंबर 10 पर मौजूद थे वह नम्बर 7 पर इस साल मौजूद है और भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले No.1 अभिनेता बन चुके है.
  1. George Clooney - $239m
  2. Dwayne Johnson - $119m
  3. Robert Downey Jr - $79m
  4. Chris Hemsworth - $64.5m
  5. Jackie Chan -$45.5m
  6. Will Smith - $42m
  7. Akshay Kumar -$40.5m
  8. Adam Sandler - $39.5m
  9. Chris Evans - $34m
  10. Salman Khan - $33.5m
दोस्तों एक समय था जब अक्षय कुमार ने 14 फ्लॉप एक साह दी थी वाही यह समय अक्षय कुमार अब एक साथ 16 से भी ज्यादा फिल्म हिट दे चुके है और अभी भी अक्षय कुमार के पास 2.0 और कैसेरी जैसी हिट फिल्म बाकी है जो की इस साल और अगले सार की शुरुवात में आ जायगी|

2.0 और पृथ्वी राज चौहान जैसे बड़ी फिल्म करने के बाद अगले साल अक्षय कुमार कोनसी पोजीशन पर आ जाएँगे अपनी राय कमेंट करके हमें बताएं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ