दुनिया के सबसे अजीबो गरीब रेस्टोरेंट | Strange restaurants in the world

 यह है दुनिया के दिलचस्प और अनौखे रेस्टोरेंट :-


Strange restaurants in the world

दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट बड़ी ही रोचक होगी, आज हम आपको दुनिया के दिलचप्स रेस्टोरेंट के बारे में बतायंगे जिन्हे जान कर आप हैरान रहे जायँगे।

ऐसे तो आप सभी ने कभी ना कभी रेस्टोरेंट में खाना खाया होगा। और आपने वहा यह भी देखा होगा की रेस्टोरेंट मालिक अपने रेस्टोरेंट को किस तरह से साफ सुथरा और अलग दिखाए रखना चाहता है। जिसे देख कर लोग वहा जाना पसंद करते है ,ऐसे ही हम आज आपको 5 रेस्टोरेंट के बारे में बतायंगे जो कुछ अलग रखने की चाहते में दुनिया के फेमस और अजीबो गरीब रेस्टोरेंट में शामिल होगये।  

1 : न्यूयोर्क का न्यूड रेस्टोरेंट

यह रेस्टोरेंट न्यूयॉर्क में स्थित है इस रेस्टोरेंट की खासियत यही है की इस रेस्टोरेंट में आने वाले लोग को खाना भीना कपडे पहने ही खाना पढता है, यह इस रेस्टोरेंट का नियम / शर्त  है , जो कि इस दुनिया के सबसे अजीबो गरीब रेस्टोरेंट में इस लता है  लेकिन लोग चाहये तो वह अपने कुछ अंगो पर कपडे रख सकते है।

2 : मालदीव्स रेस्टोरेंट

यह दुनिया का सबसे पहला रेस्टोरेंट है जो समुन्द्र के अन्दर बना हुआ है. आज दुनिया में ऐसे कई सारे रेस्टोरेंट मोजूद है जो समुन्द्र के निचे बने हुआ है लेकिन यह रेस्टोरेंट उन सभी में से पहला रेस्टोरेंट है. जिसने समुन्द्र के निचे रेस्टोरेंट बना कर इतिहास रच दिया था. समुन्द्र के निचे समुंदरी जीवो के देखते हुए खाना खाने का मज़ा ही कुछ और है. और आप भी एक बार ऐसे रेस्टोरेंट में जाने का जरूर सोच रहे होंगे। 




Yeh Bhi Padhe :  रोल पाने के लिए अभिनेत्रियों ने किये ऐसे गंदे काम

3 : जापान में स्थित रेस्टोरेंट


आप जानकर चोंक जायेंगे की यहाँ पर काम करने वाले कर्मचारी यानी की वेटर कोई आदमी नहीं है बल्कि सभी बन्दर है. इस होटल में चाहे किसी ग्राहक का ओडर लेना हो या उसे खाना देंना हो ये सभी काम बन्दर ही करते है. इस होटल का सारा काम ये बन्दर ही करते है.

4 : चीन का मॉडर्न टॉयलेट रेस्टोरेंट
 

जैसा की नाम से ही आप जान चुके है एक टॉयलेट रेस्टोरेंट सुनने में बड़ा अजीब लगता है लेकिन इस रेस्टोरेंट की खासियत इस के लिए इसके ग्राहक दूर दूर से लेकर आती है. आपको यह बैठना भी टॉयलेट कब्ड के ऊपर होगा हो खाना भी उसी में परोसा जायेगा। क्या आप सोच रहे हो की ऐसा खाना कैसे खाया जाता होगा मेरे भी यही दिमाक में यही आया था।  



Yeh Bhi Padhe : Sunny Leone Se Jude Kuch Rochak Tathye

5 : फिनलैंड का Snow castle रेस्टोरेंट 

 
यह रेस्टोरेंट दुनिया का सबसे पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जो की पूरा का पूरा बर्फ से बना हुआ है. इस रेस्टोरेंट की सभी चीजे जेसे – टेबल हो या कुर्सी सभी बर्फ की बनी हुई है. इस रेस्टोरेंट के लिए तापमान एकदम स्थिर रखना पढता है. जिससे बर्फ ना पिघले और बर्फ की सुंदरता बनी रहे. इस रेस्टोरेंट में आने वाले सभी ग्राहकों को स्पेशल कपडे पहनाये जाते है ताकि उन्हें सर्दी या जुखाम ना हो जाये।

दोस्तों अब आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिये बताये की आप कोनसे रेस्टोरेंट में खाना खाना पसंद करोगे। साथ ही हमारी यह पोस्ट शेयर जरूर करे, आपका सभी का धन्यवाद।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ