RBI ने जारी किया 350 का सिक्का जानिए क्या है खासियत ?

सरकार दुवारा नोट बंदी के बाद भारतीय मुद्रा  में कई बार परिवर्तन देखे जा सकते है इन में नए नोट की छपाई एवं नए सिक्को को बाजर में लाना है. हालहि में सरकार ने 50 और 200 के नए नोट देश में निकले थे.
 

वही अब यह जानकारी मिल रही है की सरकार जल्द ही 350 का नया सिक्का निकालेगी।


 350 Rupees Coins
खबरों के अनुसार : सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती पर सरकार 350 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया जायेगा.

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती के अवसर पर केन्द्र सरकार की अनुमति से मिंट से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा.  इस सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा. इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और पांच- पांच प्रतिशत निकल और जस्ता होगा.

सिक्के के अभिमुख पर रुपये का चिह्न तथा अशोक स्तंभ के नीचे अंतरराष्ट्रीय नंबर में 350 अंकित होगा. सिक्के के पीछे की ओर बीच में ‘तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर’ होगी.’’

सिक्के की दाईं-बाईं ब्राह्यपट्टी पर एक तरफ वर्ष 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा.


 यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आयी होतो कमेंट बॉक्स के जरिये हमें जरूर बातये .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ