सूत्रों के मुताबित : अक्षय कुमार अपने 53वे जन्मदिन पर कुछ ख़ास अनुसमेंट कर सकते है :- Happy Birthday Akshay Kumar
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही है अक्षय कुमार का जन्मदिन अक्षय कुमार के फंस के लिए कितना ख़ास होता है, यह और भी ख़ास हो जाता है जब अक्षय कुमार अपने फंस के लिए कुछ अनुसमेंट लेकर आते है.
जैसा की आप सभी को पता ही है पिछले साल अक्षय कुमार के 52वे जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने यसराज बनेर के तले बन रही फ़िल्म पृथ्वीराज की अनुसमेंट की थी, जो की अक्षय कुमार के फंस के लिए किसी तोफे से कम नहीं था।
लेकिन इस साल कोरोना के चलते अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म वीर "सूर्यवंशी" और "लष्मी बोम्ब" जिनको अब तक आजाना था किन्तु कवीड -19 के चलते रिलीज़ नहीं हो सकी और पेंडिग में है, किन्तु "लष्मी बोम्ब" हॉटस्टार पर जल्द ही अक्षय के फंस को देखने को मिल सकती है, वही सूर्यवंशी दिवाली तक सिनेमा में देखने को मिलेगी।
आपको बता दे की अक्षय कुमार की अपकमिंग 7 फिल्में है जिनमे Laxmi bomb, Sooryvanshi, Bachachanpanday, Atrngi Re, Pirthviraj, BellBotam, Rakshbandhan है. और साथ ही ऐमज़ॉन प्राइम पर 'The End' सीरीज भी आने को है।
जैसा की आप सभी को पता है सूर्यवंशी और लष्मी बोम्ब फ्लोर पर है, और वही अक्षय कुमार अपनी बेलबॉटम की शूटिंग में फ़िलाल बिजी है और जल्द ही शूटिंग ख़त्म कर के वह अपने अगले सेडुल पृथ्वीराज में लग जायँगे और साथ ही अतरंगी का 14 दिन का शूट भी इन्ही दौरान पूरा कर सकते है. इस के बाद अक्षय कुमार के पास बच्चनपांड़े, रक्षाबंधन और "The End" सीरीज ही बचती है।
आपको बता दे की फिल्म गुड न्यूज़ के बाद से ही डायरेक्टर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार को लेकर चर्चा में रहे है और उन्होंने कहा है की अक्षय कुमार के साथ काम करने में बहुत अच्छा लगता है, मेरी उन से बात हुई तो उन्होंने तुरंत हां भर दी। बता दे की प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के साथ गर्म मसाला, भूलभुलैया, दे धना दन जैसी फिल्मे की है.
अक्षय कुमार की डील यसराज बनेर के साथ हुई है अब देखना यह है की क्या अक्षय कुमार अपने 53वे जन्मदिन पर अपनी आने वाले एक और फ़िल्म की अनुसमेन्ट कर सकते है, जोकि अक्षय कुमार का नाम "Dhoom 4" से जोड़ कर देखा जा सकता है? अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते है, की क्या हमें अक्षय कुमार यसराज की फिल्म "Dhoom 4" में नज़र आयंगे या नहीं।


1 टिप्पणियाँ
Thank for Comment
जवाब देंहटाएं