ब्रावो की तूफानी पारी ने चैन्नई कोई दिलाई जीत

ब्रावो की तूफानी पारी:-

 ब्रावो की तूफानी पारी

ब्रावो की तूफानी पारी ने मुंबई इंडियंस को दी पहले ही मैच में करारी हार, ब्रावो ने 30 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के लगाए और कुल 68 रन बनाये। और आईपीएल-11 के आरम्भ पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस खिलाफ रोमांचित और एक शानदार जीत हासिल की.




मुंबई इंडियन पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 165 रन बनाये थे। और वही चेन्नई सुपर किंगस 17 ओवर में 119 रन पर अपने 8 विकेट गवा चुकी थी, जिसमे सुरेश रैना ने मात्र 4 रन और धोनी ने 5 रन बनाकर आउट होगये थे जिस से चेन्नई पर हार का संकट मंडरा रहा था. लेकिन ब्रावो ने अंतिम ओवरों में तूफानी पारी खेली और मैच का पासा ही पलट दिया।





Yeh Bhi Padhe :  रोल पाने के लिए अभिनेत्रियों ने किये ऐसे गंदे काम
Yeh Bhi Padhe : Sunny Leone Se Jude Kuch Rochak Tathye
Yeh Bhi Padhe:-  दुनिया के 5 सबसे अजीबो गरीब रेस्टोरेंट

यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी होतो कृपया कर कमेंट जरूर करे और शेयर करना ना भूले, धन्यवाद।    

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ