IPL T20 League, 2020 आज किसका है कड़ा मुक़ाबला CSK VS SRH

 IPL T20 League, 2020 आज किसका है कड़ा मुक़ाबला CSK VS SRH Match LIVE: 

दुबई। 3 बार की आईपीएल चैम्पियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहली बार दबाव में है। धोनी के धुरंधर शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ होने वाले आईपीएल (IPL 2020) मुकाबले में वापसी करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे जबकि डेविड वॉर्नर (David Warner) की हैदराबाद टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

नमस्कार, दोस्तों आज का IPL 2020 का कड़ा मुकबला होने जा रहा है , CSK Vs SRH दोनों ही टीम IPL 13 के तीन तीन मैच खेल चुकी है जिनमे से दोनों ने एक एक मैच जीता है वही दो दो मैच अपने हार के खाते में भी जोड़ लिए है। दोनों टीमों का आज होने जा रहा मुकाबला चौथा मैच होगा। जिसमे दोनों की कड़ी टकर रहेगी। 


IPL 2020 : 3 बार की चैम्पियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार दबाव में

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का ख़िताब तीन बार आपने नाम कर चुकी है उसके लिए भी इस बार का आईपीएल मुकाबला आसान नज़र पड़ता नहीं दिखाई दे रहा। और शयद इसी दबाव के चलते csk निचले पायदान पर है. अब देखना यह होगा की आज के मुकाबले से क्या चेन्नई आपने पायदान भड़ा पाती है या नहीं। 

आज का IPL 13 का मुक़ाबला दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। और आज का आईपीएल मैच काफी रोमांचित होने वाला है आपकी क्या राय है कोन जीतेगा और कौन हारेगा नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताई।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ