Akshay Kumar FANS Dabang Bots Ne Todhe Damm, Biggest Flop Trend Against Akshay Kumar Trends :
हालही में अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम्स का टीज़र रिलीज किया गया है, जिसने दशकों का दिल जीत लिया है। अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम्स स्पाई थिलेर फ़िल्म है जोकि 80 की दशक की थीम है। टीज़र में अक्षय कुमार का लुक दशकों दुवारा सर्वधिक पसंद किया जा रहा। और काफ़ी ज्यादा प्रसंसक इस लुक्स की प्रसंसा कर रहे है।
BellBottoms Vs Laxmmi Bombs
लेकिन वही एक तबका बॉलीवुड का बॉयकॉट का ट्रेंड चला रहा है और उसी दिन जब अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम्स का टीज़र रिलीज किया गया। अक्षय कुमार के ख़िलाफ़ ट्रैंड चलाया था। लेकिन पूरी तरह से ट्रैंड बेकार रहा और अक्षय कुमार के प्रसंसको के आगे वह ट्रैंड दम तोड़ते नज़र आया। जहाँ अक्षय कुमार की तरफ़ से बेलबॉटम्स टीज़र को रिलीज़ किया जो की इंडिया में नम्बर 2 पर ट्रैंड किया वही #AkshayKumar नम्बर 13 पर ट्रैंड हुआ।
बॉलीवुड बॉयकॉट तबके के दुवारा वही अक्षय कुमार की फिल्म्स लक्ष्म्मी बॉम्ब्स का बॉयकॉट ट्रैंड चलाया गया। जोकि पूण तरीके से बेकार गया। और जहाँ बोलीवूड की हर फिल्म को डिस्लाइक मील रहे थे वही अक्षय कुमार की बेलबॉटम्स को 24 घंटो में 2M से भी ज्यादा व्यूज और 50 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स मिले।
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्म्मी बॉम्ब्स नवम्बर 9 को रीलिज हो रही है वही सूत्रों के मुताबित लक्ष्म्मी बम का ट्रेलर अक्टूबर 9 को रिलीज़ किया जाएगा। देखना अब यह होगा की क्या बॉलीवुड बॉयकॉट तबका लक्ष्मी बम का बॉयकॉट कर पायेगी या सुपर स्टार अक्षय कुमार के स्टारडम के आगे दम तोड़ते नजर आयंगे। आपकी क्या राय है नीचे हमें कमेंट करके बताये। धन्यवाद।


0 टिप्पणियाँ