Breaking News, Raid,Rhea Chakraborty, Samuel Miranda,Showik Chakraborty, Sushant Singh Rajput,Sushant Singh Rajput death, Sushant Singh Rajput death case, The Narcotics Control Bureau (NCB)
ड्रग्स मामले में NCB ने सुबह-सुबह रिया चक्रवर्ती के घर मारी सरप्राइज रेड, टीम ने रिया के घर के मोबाइल-लैपटॉप को जब्त किया
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस केस को ड्रग्स एंगल से भी जांच कर रही है । जांच के दौरान एनसीबी की टीम को कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए । सुशांत सिंह केस में रिया और उनके भाई शोविक का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद आज सुबह एनसीबी ने सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए रिया के घर पर छापेमारी की । सुबह 6.40 बजे एनसीबी की टीम ने रिया के घर पर छापा मारा । वहीं सैमुअल अपने घर पर एनसीबी की टीम को देखकर दंग रह गया था । एनसीबी की ये रेड 4 घंटों तक चली ।
रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी की रेड
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रिया के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है । बता दें कि एनसीबी ने जिन तीन आरोपी ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है, उनमें से दो अब्दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा का शौविक से डायरेक्टर कनेक्शन सामने आया है । इसलिए अब एनसीबी रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ करेगी । बताया जा रहा है कि एनसीबी की ये सरप्राइज रेड रिया और उनके भाई शौविक की चैट सामने आने के बाद प्लान की गई थी ।
रेड के दौरान एनसीबी की टीम ने रिया के पूरे घर को अच्छे से खंगाला । मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ रिया-शोविक की कार की भी तलाशी ली । NCB ने रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है । कहा जा रहा है कि रिया के घर से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है ।
सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिया चक्रवर्ती भी मारिजुआना स्मोक करती थी
सुशांत सिंह राजपूत केस को सुलझाने में जुटी सीबीआई को जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का पता चला जिसके बाद एनसीबी भी इस केस से जुड़ गई । रिया चक्रवर्ती के फ़ोन से डिलीट की गई चैट में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद इस केस में ड्रग्स को लेकर हर रोज एक नए खुलासे हो रहे हैं । जहां रिया चक्रवर्ती ने अपने मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत उनसे मिलने से पहले ही ड्रग्स लेते थे । रिया ने बताया था कि सुशांत नियमित रूप से मारिजुआना स्मोक करते थे । लेकिन अब इस केस में सुशांत की मैनेजर रह चुकी श्रुति मोदी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि सुशांत और रिया दोनों साथ में मारिजुआना स्मोक करते थे ।
सुशांत सिंह राजपू्त और रिया चक्रवर्ती छत पर जाते थे स्मोक करने
श्रूति, जो सुशांत और रिया दोनों के ही काफ़ी करीब थी, ने सीबीआई को दिए अपने बयान में कथित तौर पर कहा कि रिया और सुशांत दोनों साथ में मारिजुआना लेते थे । सीएनएन न्यूज 18 के सूत्रों के अनुसार सुशांत और रिया मारिजुआना स्मोक करने के लिए अक्सर छत पर जाते थे और काफ़ी समय बिताते थे । सूत्र ने ये भी बताया कि रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा के साथ भी स्मोक करती थी । श्रुति मोदी ने भी बताया कि ड्रग्स सुशांत की जिंदगी का अहम हिस्सा थी और वो इसके आदी थे । श्रुति ने बताया कि ड्रग्स में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और उनके स्टाफ का इन्वॉल्वमेंट था । उन्हें जबरन इन सबका हिस्सा बनने के लिए कहा जाता था ।
बता दें इससे पहले रिया ने अपने इंटरव्यू में साफ़ तौर पर कहा था कि सुशांत ड्रग्स नियमित रूप से लेते थे लेकिन वो नहीं लेती थी । और अपनी बात साबित करने केलिए वह अपना टेस्ट भी करवा सकती है ।
गौरतलब है कि सुशांत मामले में सीबीआई की जांच का आज 14वां दिन है । सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है । ईडी जहां मनी लॉन्ड्रिंग की तहकीकात कर रही है, वहीं NCB ड्रग्स मामले की पड़ताल में जुटी है । रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली से ड्रग्स को लेकर सख्ती से पूछताछ जारी है ।
टैग: bollywood,Bollywood drugs,Bollywood on CBI for SSR,CBI,Depression,Drugs,Marijuana,mental health,Mental Illness,news,Rhea Chakraborty,Shruti Modi,SSR,SSR and Rhea,Sushant Singh Rajput,Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty,Sushant Singh Rajput death,Sushant Singh Rajput demise,Sushant Singh Rajput family,Sushant Singh Rajput suicide
0 टिप्पणियाँ