Gulzaar Chhaniwala Life Story, Wiki, History, Life Facts :-
"Gulzaar Chhaniwala" एक ऐसा नाम है जिसने सिर्फ 6 महीने में ही पूरे हरियाणा को अपना दीवाना बना लिया है. Gulzaar Chhaniwala Date Of Birth 12 Sep 1995 है. और इनका जन्म हरियाणा के भिवानी में हुआ. सिर्फ चार साल की उम्र में ही ये राजस्थान में जाकर बस गये थे. और फिर बाहरवीं तक की परीक्षा वहीं की. स्नातक के लिए इन्होने जालंधर के एक कॉलेज को चुना. और अभी वहीं अपनी पढाई पूरी कर रहें हैं. Gulzaar Chhaniwala एक ब्राह्मण जाती से सम्बन्ध रखते हैं. और इनका असली नाम Asish Sharma है.
Gulzaar Chhaniwala का झुकाव Singing या Modeling में नहीं था. ये पढाई पूरी करके बाहर जाने का सपना देख रहे थे. लेकिन कहते हैं के एक बार Gulzaar Chhaniwala ने स्कूल के डांस कम्पटीशन में हिस्सा लिया और इनाम जीता. बस उसके बाद इनकी Music में रुची बढ़ गयी.
Gulzaar Chhaniwala ने अपना पहला गाना "Chaar Kade Wala" पंजाबी में रिलीज़ किया था. लेकिन Punjabi Music Industry में बहुत ज्यादा कम्पटीशन होने के कारण इतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिल पाया. तब Gulzaar Chhaniwala ने हरियाणा में म्यूजिक बनाने की सोची. इनका का पहला ही "Song Faad Faad" सुपरहिट गया. जो की 20 सितम्बर 2018 को रिलीज़ हुआ था. Gulzaar Chhaniwala के अभी तक 10 Songs आ चुके हैं. और सभी सुपरहिट गये हैं.
दुनिया हर वक्त कुछ नया मांगती है. Gulzaar Chhaniwala ने शायद हरियाणा की जनता की इस नब्ज़ को पकड लिया था. आजकल 90 प्रतिशत इन्टरनेट का इस्तेमाल युवा करते हैं. आज की जनरेशन को अकड़ "Ego" और दोस्ती बहुत अच्छे लगते हैं. Gulzaar Chhaniwala ने इन्ही दोनों को पकड़ा और अपने गानों में डाल दिया. बस फिर क्या था गुलजार का लक काम किया और दोस्ती + अकड़ "Friend" + "Ego" का संगम चल निकला.
Gulzaar Chhaniwala के गाने मशहूर होने का सबसे बड़ा कारण उनके गानों में ठेठ हरयाणवी में बोले गये गये डायलोग भी हैं. इन्ही डायलोग को लोगों ने बहुत पसंद किया. ओर गुलजार को रातों रात एक बड़ा स्टार बना दिया.
"Hariyanvi Singger Gulzaar Chhaniwala"
"Gulzaar Chhaniwala" एक ऐसा नाम है जिसने सिर्फ 6 महीने में ही पूरे हरियाणा को अपना दीवाना बना लिया है. Gulzaar Chhaniwala Date Of Birth 12 Sep 1995 है. और इनका जन्म हरियाणा के भिवानी में हुआ. सिर्फ चार साल की उम्र में ही ये राजस्थान में जाकर बस गये थे. और फिर बाहरवीं तक की परीक्षा वहीं की. स्नातक के लिए इन्होने जालंधर के एक कॉलेज को चुना. और अभी वहीं अपनी पढाई पूरी कर रहें हैं. Gulzaar Chhaniwala एक ब्राह्मण जाती से सम्बन्ध रखते हैं. और इनका असली नाम Asish Sharma है.
Gulzaar Chhaniwala का झुकाव Singing या Modeling में नहीं था. ये पढाई पूरी करके बाहर जाने का सपना देख रहे थे. लेकिन कहते हैं के एक बार Gulzaar Chhaniwala ने स्कूल के डांस कम्पटीशन में हिस्सा लिया और इनाम जीता. बस उसके बाद इनकी Music में रुची बढ़ गयी.
Gulzaar Chhaniwala ने अपना पहला गाना "Chaar Kade Wala" पंजाबी में रिलीज़ किया था. लेकिन Punjabi Music Industry में बहुत ज्यादा कम्पटीशन होने के कारण इतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिल पाया. तब Gulzaar Chhaniwala ने हरियाणा में म्यूजिक बनाने की सोची. इनका का पहला ही "Song Faad Faad" सुपरहिट गया. जो की 20 सितम्बर 2018 को रिलीज़ हुआ था. Gulzaar Chhaniwala के अभी तक 10 Songs आ चुके हैं. और सभी सुपरहिट गये हैं.
"Gulzaar Chhaniwala Life Story Wiki, History, Life Facts"
"Gulzaar Chhaniwala Song"
दुनिया हर वक्त कुछ नया मांगती है. Gulzaar Chhaniwala ने शायद हरियाणा की जनता की इस नब्ज़ को पकड लिया था. आजकल 90 प्रतिशत इन्टरनेट का इस्तेमाल युवा करते हैं. आज की जनरेशन को अकड़ "Ego" और दोस्ती बहुत अच्छे लगते हैं. Gulzaar Chhaniwala ने इन्ही दोनों को पकड़ा और अपने गानों में डाल दिया. बस फिर क्या था गुलजार का लक काम किया और दोस्ती + अकड़ "Friend" + "Ego" का संगम चल निकला.
Gulzaar Chhaniwala के गाने मशहूर होने का सबसे बड़ा कारण उनके गानों में ठेठ हरयाणवी में बोले गये गये डायलोग भी हैं. इन्ही डायलोग को लोगों ने बहुत पसंद किया. ओर गुलजार को रातों रात एक बड़ा स्टार बना दिया.



0 टिप्पणियाँ