2.0 Box Office Collection Day 3: रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' की ताबड़तोड़ कमाई, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

2.0 Box Office Report: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0 (2 Point 0)' का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त कमाई देखने को मिल रही है.


दोस्तों , अपने पहले ही दिन रिलीज पर वर्ल्ड वाइड का 115 करोड़ का कलेक्श करने में सक्षम रही क्योकि यह यह फिल्म किसी भी छुटी वाले दिन रिलीज नहीं हुई उसके बावजूद भी 110 करोड़ की कमाई करली यह बहुत बड़ी इस फिल्म के लिए उपलब्धि थी। फिल्म को सभी भाषाओ में रिकॉर्ड तोड़ प्यार मिला लेकिन हिंदी भाषा में फिल्म को इतना प्यार नहीं मिला जिस वजह से फिल्म हिंदी भाषा में 20 करोड़ की कमाई पहले दिन ही करती है।

दूसरे दिन फिल्म में गिरावट देखने को मिलती है क्योकि यह भी दिन छूटी या फेस्टिवल का नहीं है इस वजह से फिल्म वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ की कमाई कर पाती है।  और हिंदी भाषा में 18 करोड़ की ही कमाई करती है।

तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में काफी अधिक बढ़तरी देखने को मिलती है और अपने तीसरे दिन का कलेक्शन वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ करती है।  और हिंदी भाषा में ही केवल 25 करोड़ की कमाई करती है।

प्रथम दिन : 115  करोड़
दितीय दिन : 75 करोड़
तृतीये दिन  : 100 करोड़
कुल कलेक्शन : 290 करोड़ + (सेटलाइट राइट्स) 370 करोड़ = 660 करोड़

दोस्तों टु पॉइंट जीरो अब तक तीन दिनों में कुल 660 करोड़ की कमाई कर चुकी है, और देखना अब यह है की बाकि रहे तीन दिनों में क्या फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो पति है या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ